Add To collaction

मित्रता दिवस की शुभकामनाएं

दोस्ती



लफ्ज़ो का क्या पता है
शब्दो में क्या लिखा है
अल्फ़ाज़ भी हर्फ हो गए
हम तो जाने दोस्ती क्या है
बिन तेरे अधूरा लागे हर मौसम
बिन तेरे अधूरे अधूरे से हम
तेरे साथ इन हँसी ठिठोलियों में
दिल न गुजरे तो वो दिन क्या है
यार मेरे तू प्यार मेरा
 जन्नत है जहान है
तुझमे खोकर हूँ यहां मैं, 
तू मेरा नाम निशान है
मैं चलू तेरे बिना, सारा रास्ता सूना सूना है
बिन तेरे सांस भी जैसे बे हवाँ है
मैं मन हूँ यारा तू मेरा बदन
तू एक आग है यारा मैं तेरी तपन
भूल जाऊं मैं तुझे, ये तो मुमकिन नही
तेरे बिना जी लूंगा, मुझको यकीन नही
मैं जिस्म हूँ तेरा, तू जान है मेरा
तू मान है, अभिमान मेरा
एक दिन में बयाँ नही होगी यारी ये
यार तो हमारे रूह में बसे होते हैं
जाने अनजाने में मिले हैं
कई बार हम आपस मे लड़े है
टूटकर भी न टूटे है बंधन ऐसा
निभाना है जब तक जिस्म में जान है।



मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं💐💐💐💐☺️☺️☺️♥️♥️😍😍🍫🍫🍫🤝



#MJ

#HappyFriendshipDay

   8
4 Comments

Aliya khan

02-Aug-2021 08:51 AM

Nice

Reply

Thank you

Reply

Mukesh Duhan

01-Aug-2021 07:25 PM

👏👏👏👏👏👏

Reply

Thanks

Reply